तिरुवनंतपुरम , जनवरी 24 -- मनन वोहरा (113) और अर्जुन आजाद (102) रनों की शतकीय पारी के बाद रोहित ढांडा (चार विकेट) और विशु कश्यप (तीन) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत चंडीगढ़ ने शनिवार को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन केरल को दूसरी पारी में 185 के स्कोर पर ढेर कर मुकाबला 92 रनों से जीत लिया।

आज यहां केरल ने कल के दो विकेट पर 21 से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में रोहित ढांडा ने 12वें ओवर में सचिन बेबी (छह) को बोल्ड कर केरल को तीसरा झटका दिया। अगले ही ओवर में जगजीत सिंह ने बाबा अपराजित (17) को अपना शिकार बना लिया। इसके बाद विष्णु विनोद और सलमान निजार की जोड़ी ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 25वें ओवर में ढांडा ने विष्णु विनोद (56) को अपनी ही गेंद पर कैच आउटकर पवेलियन भेज दिया। इसी ओवर में उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन (शून्य), अंकित शर्मा (शून्य) को भी अपना शिकार बना लिया। श्रीहरि नायर ( दो) और सलमान निजार (53) रन बनाकर आउट हुये। 48वें ओवर में विशु कश्यप ने एम डी निधीष (12) को आउटकर 185 के स्कोर पर केरल की दूसरी पारी का अंत कर दिया।

चंडीगढ़ के लिए रोहित ढांडा ने चार विकेट लिये। और विशु कश्यप को तीन विकेट मिले। कार्तिक संदिल, जगजीत सिंह और अर्जुन आजाद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

केरल ने पहली पारी में 139 रन बनाये थे। इसके जवाब में चंडीगढ़ ने 416 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

कुछ अन्य मैचों का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-त्रिपुरा दूसरी पारी में 247/8त्रिपुरा ने आज दिन का खेल समाप्त होने के समय दूसरी पारी में उत्तराखंड के खिलाफ आठ विकेट पर 247 रन बना लिये है। त्रिपुरा ने पहले पारी में 266 रन बनाये थे। वहीं उत्तराखंड ने पहली पारी में 301 रनों का स्कोर बनाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित