बैतूल, सितम्बर 25 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में एक कच्चे मकान में आग लगने के बाद पूरा सामान जलकर खाक हो गया और परिवार ने भाग कर अपनी जान बचाई।

मुलताई पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल देर रात ग्राम लीलाझर पांडरी ढाना के रामसा कुर्संगा के मकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि मकान में रखा सारा सामान और एक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गए।

घटना के समय पूरा परिवार सो रहा था। धुएं और लपटों को देखकर परिवार ने भागकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

हादसे में लगभग तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। परिवार अब बेघर हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की मांग की है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

ग्रामीणों ने बताया कि आग़ की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थी। अचानक आग इतनी तेजी से फैली कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। मकान कच्चा होने से आग तेजी से फैली, जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक मकान सहित सामान आधे से अधिक जल चुके थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित