चुरु , अक्टूबर 18 -- राजस्थान में चुरु जिले के तारानगर थाना क्षेत्र में एक घर पर गोलीबारी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11 पुलिस को सूचना मिली कि ओजरिया निवासी महावीर झाझड़िया के घर पर शुक्रवार की रात कुछ लोगों ने गोलीबारी की है। सूचना मिलते ही थानाधिकारी सतवीर मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे आरोपियेां की तलाश के निर्देश दिये।

उन्होंने बताया कि थानाधिकारी तारानगर सतवीर मीणा के नेतृत्व में पुलिस दल ने सूचना मिलने के दो घंटे बाद ही आरोपी राजेश उर्फ छोटिया (25) और सतीश कुमार (22) को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित