भरतपुर , जनवरी 07 -- राजस्थान में धौलपुर के सैपऊ थाना क्षेत्र में तसीमों गांव में बुधवार को घरेलू विवाद में देवर ने अपनी भाभी के साथ मारपीट करते हुए उसकी नाक काट दी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घायल पूनम को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्हाेंने बताया कि पीड़ित महिला ने देवर रोहित और देवरानी कामता के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए बताया कि घर के बंटवारे को लेकर उनके साथ पुराना विवाद चल रहा है। मकान के बंटवारे को लेकर वे दोनों उससे अक्सर मारपीट करते रहते हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित