अलवर , दिसम्बर 02 -- राजस्थान में भिवाड़ी में बढ़ते वायु प्रदूषण पर नियंत्रण और श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (ग्रेप) की पालना में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए निरीक्षणों, चालानों और दंडात्मक कार्रवाईयों के माध्यम से मंगलवार को एक लाख 600 रुपये का जुर्माना लगाया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विभागों द्वारा निर्माण एवं ध्वस्तीकरण गतिविधियों के स्थानों पर कुल 38 निरीक्षण किए गए, जिनमें 17 उल्लंघन पाए गए। कार्रवाई के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर परिषद और रीको द्वारा कुल 17 चालान जारी करके 89 हजार 100 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

नगर परिषद भिवाड़ी द्वारा अवैध कचरा निस्तारण रोकने के लिए पांच निरीक्षण किए गए और तीन चालान जारी करके दो हजार रुपये का दंड वसूला गया। इसके अतिरिक्त, नगर परिषद द्वारा कचरा जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए सात निरीक्षण किए गए। इस दौरान चार चालान जारी करके 3500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

इसी प्रकार परिवहन विभाग द्वारा 11 वाहनों पर प्रदूषण फैलाने के चलते चालान की कार्रवाई करके छह हजार रुपये का चालान किया गया। सड़कों पर धूल कम करने के लिए रिको, बीड़ा, नगर परिषद, हाउसिंग बोर्ड विभागों द्वारा 23 टैंकर एवं वॉटर स्प्रिंकलर तैनात किए गए। कुल 67 किलोमीटर सड़क मार्ग का सफाई कार्य किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित