सतना , अक्टूबर 15 -- मध्यप्रदेश के सतना जिले में ग्राहक बनकर आये दो बदमाश सोने-चांदी की एक दुकान से गहनों से भरा बॉक्स लेकर भाग गये।
घटना नागौद थाना क्षेत्र के पोंडीं चौक स्थित राजन ज्वेलरी की बताई गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार शाम ग्राहक बनकर आये दो अज्ञात बदमाशों ने पहले बच्चे के लिये सोने का लाकेट दिखाने के लिये कहा। दुकान मालिक राजन सोनी ने कुछ लाकेट दिखाये , तभी साथ आये दूसरे बदमाश ने अंगूठी दिखाने के लिये कहा। बताया गया कि जैसे ही राजन सोनी अंगूठी का डिब्बा उठाने के लिये झुके, बदमाश लॉकेट से भरा डिब्बा लेकर भाग निकले।
पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित