बारां , जनवरी 26 -- राजस्थान में बारां में श्रीवासुदेव गौसेवा समिति की ओर से गौ-सेवकों ने सोमवार को नियाना स्थित कचरा निस्तारण संयंत्र में अव्यवस्थाओं को लेकर नियाना सर्किल पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने जाम भी लगाया।

समिति के अध्यक्ष गौरव शर्मा निमोदा और प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कचरा संयंत्र में न कोई प्रवेश द्वार है, न कोई चौकीदार है। चारदीवारी भी नहीें हैं । जिससे कि 300 से अधिक गौवंश कचरा संयंत्र के अंदर ही रहता है जो कचरा खाने को विवश है।

विरोध प्रदर्शन के बाद नगर परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंचे। समिति ने मांग की कि कचरा संयंत्र से सारे गौवंश को गौशाला में भिजवाया जाये और द्वार एवं सुरक्षा दीवार लगवाई जाये। वहां जो कचरा जलाया जा रहा है उससे आस पास प्रदूषण फैल रहा है, इसलिए कचरे का निस्तारण किया जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित