बैतूल , दिसंबर 20 -- मध्यप्रदेश की बैतूल पुलिस ने गौवंश तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों को चार गौवंश (बैल) को अवैध रूप से कत्लखाने ले जाते हुए मुलताई पुलिस द्वारा पकड़ा गया। पुलिस को शुक्रवार रात करीब 8 बजे ग्राम बिरोली झिल्पा क्षेत्र में गौवंश तस्करी की विश्वसनीय सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित