हैदराबाद , अक्टूबर 21 -- तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष बोम्मा महेश कुमार गौड़ ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव की आलोचना करते हुए एआईसीसी को 'अखिल भारतीय भ्रष्टाचार समिति' बताने वाले उनके बयान को 'लापरवाह और पाखंडी' बताया।
श्री गौड़ ने संवाददाताओं से कहा कि केटीआर को नैतिकता का उपदेश देने से पहले अपने परिवार का रिकॉर्ड देखना चाहिए। उन्होंने कहा, "केटीआर का भ्रष्टाचार के बारे में बोलना एक लोमड़ी का ईमानदारी के बारे में बोलने जैसा है। भ्रष्टाचार और कल्वाकुंतला परिवार का रिश्ता राजनीतिक नहीं है बल्कि जन्मजात है।"उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना के हर बड़े घोटाले में कल्वाकुंतला परिवार की छाप है। भारत की सबसे महंगी और भ्रष्ट कालेश्वरम सिंचाई परियोजना से लेकर फॉर्मूला ई, शराब और भूमि घोटाले तक में उस परिवार की छाप है। उन्होंने कहा, "आपके परिवार का फर्श से अर्श तक का अचानक उत्थान सभी को पता है। यह भ्रष्टाचार पर टिका है, क्षमता पर नहीं।"टीपीसीसी प्रमुख ने बीआरएस पर कमजोर वर्गों को निराश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने पिछड़े वर्गों के आरक्षण में बाधा डाली और हाशिए पर पड़े समुदायों के साथ विश्वासघात किया। उन्होंने कहा, "जब श्री मल्लिकार्जुन खडरगे जैसे दलित नेता गरिमा के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस समिति का नेतृत्व करते हैं, तो यह आपके अहंकार को ठेस पहुंचाता है। आप समानता की बात करते हैं लेकिन आपकी राजनीति भेदभाव से मुक्त नहीं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित