बैतूल , जनवरी 10 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज दोपहर एक कंटेनर में अवैध रूप से ले जाए जा रहे गोवंश को पकड़ा गया।
यह कार्रवाई मुलताई पुलिस और विभिन्न हिंदू संगठनों के युवाओं की सतर्कता से संभव हो सकी। पुलिस ने कंटेनर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में बड़ी संख्या में गोवंश भरकर अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों से जुड़े युवाओं ने संदिग्ध कंटेनर का पीछा किया और इसकी जानकारी तत्काल मुलताई थाना पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कंटेनर को ग्राम भिलाई के पास रोक लिया।
कार्रवाई के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया। मौके पर एएसआई एमएल गुप्ता सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। कंटेनर की जांच में 30 से अधिक गोवंश पाए गए, जिन्हें सुरक्षित रूप से बैतूल की त्रिवेणी गौशाला भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में गोवंश के अवैध परिवहन की आशंका जताई जा रही है। चालक से कंटेनर के स्रोत और गंतव्य के संबंध में पूछताछ की जा रही है, साथ ही परिवहन से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित