भरतपुर , दिसम्बर 24 -- राजस्थान में सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी कस्बे में हुई गोलीबारी के मामले में फरार पांच हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को ट्रेन से उज्जैन भागने की फिराक में रेलवे स्टेशन सवाई माधोपुर के पास से मानटाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार बदमाश पंकज गुर्जर पर माल गोदाम रोड़ स्थित पुरानी सब्जी मण्डी क्षेत्र में एक दिसम्बर को अपने साथियों के साथ दुकान पर बैठे महेन्द्र उर्फ काडू गुर्जर पर गोलीबारी करने का आरोप है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस पांच बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार बदमाश पंकज गुर्जर के पास एक अवैध देशी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतूस भी बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ पांच मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित