बीकानेर , दिसम्बर 31 -- राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा बीकानेर में खियेरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरुवार को जनसुनवाई करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि श्री गोदारा पूर्वाह्न 11 बजे से सायं छह बजे तक जन सुनवाई करेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

इससे पहले श्री गोदारा सुबह 10 बजे मेहराणा में सामुदायिक भवन की चारदीवारी निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे। इस पर नौ लाख 95 हजार रुपए व्यय हुए हैं। वहीं सायं साढ़े छह बजे भादवा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के उच्च प्राथमिक विद्यालय के रूप में क्रमोन्नत होने पर आयोजित स्वागत समारोह में शिरकत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित