गोण्डा, अक्टूबर 22 -- उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक बुजुर्ग महिला की लोहे की राड से प्रहार कर हत्या कर दी गयी।
पुलिस ने बताया कि सोनीगुमटी पुलिस चौकी के पास पंडितपुरवा गांव में बुधवार एक महिला की लोहे के राड से वारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के पंडितपुरवा में शांति(60) की घर में ही लोहे के राड से प्रहार कर हत्या कर दी गयी।
उन्होंने बताया कि मृतका के पुत्र प्रदीप ने इस सिलसिले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट लिखायी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं। मृत्यु का कारण जानने के लिये शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित