गोण्डा, दिसम्बर 30 -- उत्तर-प्रदेश में गोण्डा जिले के वजीरगंज थाने में तैनात दारोगा को भ्रष्टाचार निवारण दस्ते ने मंगलवार को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि नवाबगंज थानाक्षेत्र के विश्नोहरपुर निवासी बृजेश यादव ने दारोगा अमर पटेल के खिलाफ एक मामले की विवेचना के दौरान गम्भीर धाराओं को बढ़ाकर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रणनीति के तहत् दारोगा को दस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर मामले की जांच करायी जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित