गोंडा, अक्टूबर 23 -- उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर गुरुवार को गिलौली बाजार के पास सरकारी बस और कार में हुई भिडंत में दो लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि तीन बच्चे घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बलरामपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार और सामने से आ रही रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर हो गयी। मृतकों की शिनाख्त करायी जा रही हैं। बस को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में पुलिस जुट गयी हैं। घायल बच्चों काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित