गोंडा, अक्टूबर 29 -- उत्तर प्रदेश में गोण्डा ज़िले के नवाबगंज क्षेत्र में पत्नी की हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक राधे श्याम राय ने बताया कि नवाबगंज क्षेत्र के तुलसीपुर मांझा निवासी मुकेश यादव ने मंगलवार को मामूली कहासुनी के बाद बाजार से लौटते समय रास्ते में गन्ने के खेत में ले जाकर अपनी पत्नी सुषमा (23) की हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के लिये शव को लाकर सड़क पर रख दिया।

हत्यारोपी ने पुलिस को दुर्घटना में पत्नी की मृत्यु होने की झूठी सूचना देकर गुमराह करने का प्रयास किया l एएसपी ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गहन पड़ताल के बाद पत्नी की हत्या का खुलासा कर मुकेश को गिरफ्तार कर लिया। इस सिलसिले में मृतका के भाई वीर प्रताप ने आरोपी पति समेत तीन अन्य के खिलाफ दहेज उत्पीड़न हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

उन्होंने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित