नयी दिल्ली , नवंबर 12 -- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिल्ली कार विस्फोट को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का सवाल उठाते हुए गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है।

श्री यादव ने बुधवार को कहा कि भाजपा की केन्द्र की सरकार विस्फोट के मामले में अभी तक किसी परिणाम तक नहीं पहुँच पायी है। यह देश की सुरक्षा व्यवस्था और लोगों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

उन्होंने कहा कि मुंबई आतंकवादी हमला होने के बाद सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी लेते हुए तत्कालीन गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने इस्तीफा दे दिया था। इसी तरह दिल्ली कार विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हुए गृहमंत्री अमित शाह को तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित