नयी दिल्ली , दिसंबर 10 -- राज्यसभा में बुधवार को गृह मंत्रालय से जुड़ा एक प्रश्न संबंधित सदस्य द्वारा वापस लेने पर विपक्षी सदस्यों ने शोर-शराबा किया।
सदन में प्रश्नकाल के दौरान सभापति सी.पी. राधाकृष्णन ने प्रश्न संख्या 106 का उत्तर पूरा होने के बाद प्रश्न संख्या 108 पूछने के लिए संबंधित सदस्य को आमंत्रित किया। इस पर कुछ विपक्षी सदस्यों ने सवाल किया कि प्रश्न संख्या 107 को क्यों हटा दिया गया।
सभापति ने बताया कि संबंधित सदस्य ने अपना प्रश्न वापस ले लिया है। उन्होंने बताया कि राज्यसभा की संचालन प्रक्रिया से संबंधित नियम 53 के तहत किसी भी सदस्य को यह अधिकार है कि वह अपना प्रश्न वापस ले सकता है।
विपक्षी सदस्यों के यह पूछने पर कि प्रश्न वापस लेने का क्या कारण है, श्री राधाकृष्णन ने कहा कि इसके बारे में संबंधित सदस्य ही बता सकते हैं, लेकिन नियम किसी भी सदस्य को अपना प्रश्न वापस लेने का अधिकार देता है।
प्रश्न संख्या 107 गृह मंत्रालय के विषयों से संबंधित था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित