ऋषिकेश , दिसंबर 11 -- उत्तराखंड के सिंचाई एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को एम्स ऋषिकेश पहुँचकर गुलदार (तेंदुआ) के हमले में गंभीर रूप से घायल पौड़ी गढ़वाल निवासी महिला का हालचाल जाना और चिकित्सकों से उपचार संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
एम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुँचे कैबिनेट मंत्री ने ट्रॉमा आईसीयू में भर्ती देवराड़ी तल्ला, पोखरा क्षेत्र की रहने वाली कंचन नेगी (29) से मुलाकात की। उन्होंने डॉक्टर टीम से उसके स्वास्थ्य, चोटों की प्रकृति और चल रहे उपचार की जानकारी ली।
एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने अवगत कराया कि घायल महिला अत्यंत गंभीर अवस्था में संस्थान लाई गई थी। स्थिति की नाजुकता को देखते हुए उसे तत्काल ट्रॉमा आईसीयू में भर्ती कर सघन चिकित्सा दी जा रही है। ट्रॉमा सर्जरी विशेषज्ञों की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है और उपचार में किसी प्रकार की कमी न रहे, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को घास काटते समय गुलदार ने कंचन नेगी पर झपट्टा मारकर हमला कर दिया था, जिसमें उनकी भोजन नली तथा श्वास नली में गहरे घाव हो गए। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उसी दिन एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था।
श्री सतपाल महाराज ने परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित