जैसलमेर , अक्टूबर 22 -- राजस्थान में जैसलमेर में 24 और 25 अक्टूबर को आयोजित हो रहे आर्मी कमांडर कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसलमेर आ रहे हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि श्री सिंह 24 अक्टूबर को सेना की कमांडर कांफ्रेंस का उद्घाटन करेंगे। कमांडर कांफ्रेंस की उच्चस्तरीय तैयारियां की जा रही हैं। रक्षा मंत्री की यात्रा को लेकर जैसलमेर प्रशासन, पुलिस और सेना ने मिलकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। शहर में सेना एवं पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबन्ध किये जा रहे है।
सूत्रों ने बताया कि श्री सिंह गुरुवार देर शाम वायुसेना के विशेष विमान से जैसलमेर के वायुसैनिक हवाई अड्डे पहुंचेंगे। यहां वह जैसलमेर में सेना के वार म्यूजियम में नए शौर्य पार्क एवं कैक्टस पार्क का उद्घाटन करेंगे साथ ही यहां देर शाम होने वाले लाईट एंड साउंड शो के नए कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। वह सेना के जवानों एवं उनके परिवार जनों के साथ एक बड़े खाने में शरीक होंगे।
अगले दिन शुक्रवार को उनका सीमावर्ती लोंगेवाला में जाने का कार्यक्रम है जहां वह सेना के जवानों से भेँट करके उनकी हौंसला अफजाई करेंगे। लोंगेवाला के दौरे के दौरान वह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह तनोट जाएंगे जहां पर तनोट मातेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित