चंडीगढ़ , दिसंबर 30 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि गुरुग्राम आज केवल हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देश की आर्थिक प्रगति का इंजन बन चुका है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और राज्य में 'डबल इंजन' सरकार के कारण हरियाणा तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। सरकार का लक्ष्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संतुलित, समावेशी और सतत विकास सुनिश्चित करना है।

मुख्यमंत्री गुरुग्राम में आयोजित विकसित गुरुग्राम महारैली को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और लोगों को नववर्ष की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादों पर खरी उतर रही है। विधानसभा चुनावों में किये गये 217 वादों में से 54 वादे एक वर्ष में पूरे किये जा चुके हैं और शेष पर कार्य प्रगति पर है।

मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में 113.64 करोड़ रुपये की छह विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उद्घाटन परियोजनाओं में सदर बाजार में बहुस्तरीय कार पार्किंग और सेक्टर-14 में सामुदायिक केंद्र शामिल हैं। शिलान्यास कार्यों में सड़कों, सीवरेज, पेयजल पाइपलाइन, छात्रावास और सब्जी मंडी की मरम्मत से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में 1,909 करोड़ रुपये के विकास कार्य किये गये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दे रही है। प्रदूषण नियंत्रण के लिए इलेक्ट्रिक बसों और आधुनिक कचरा प्रबंधन प्रणाली को बढ़ावा दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित