गुना , नवंबर 06 -- मध्यप्रदेश के गुना कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट किशोर कुमार कन्याल ने जिले के तीन आदतन अपराधी को एक वर्ष के लिए जिलाबदर कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के श्री कन्याल ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर आदतन अपराधी संजय रघुवंशी उर्फ बग्गा (28) निवासी अन्नपूर्णा कॉलोनी थाना कोतवाली गुना, अभि लोधी उर्फ अभिषेक (20 ) निवासी गणेश्वरी मोहल्ला आरोन थाना आरोन और जीतू यादव (24) निवासी ग्राम कुशमान थाना आरोन को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत कल जिलाबदर करने के आदेश जारी किए है। ये बदमाश जिलाबदर अवधि में गुना और इससे लगे सीमावर्ती जिलों शिवपुरी, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा एवं भोपाल की सीमा से बाहर रहेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित