गांधीनगर , दिसंबर 11 -- गुजरात सरकार ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित क्षेत्रीय बुद्धिमत्ता रीजनल इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस में दो महत्वपूर्ण समझाैतों पर गुरुवार को हस्ताक्षर किए गए। इनमें राज्य सरकार - गूगल और भाषिणी के बीच हुए समझौता ज्ञापन के अनुसार बहुभाषीय एआई, गुजराती भाषा मॉडलों और डिजिटल पब्लिक सर्विसेज के लिए रणनीतिक भागीदारी की जाएगी।
राज्य सरकार - गिफ्ट सिटी तथा हेनोक्स द्वारा राज्य में केबल लैंडिंग स्टेशन्स (सीएलएस) स्थापित करने के लिए समझौता किया गया। इससे गुजरात वैश्विक डिजिटल कनेक्टिविटी का केन्द्र बनेगा तथा ग्रीन डेटा सेंटर्स को बल प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर राज्यव्यापी गुजरात यूनिफाइड डिजिटल स्टैक को क्रियान्वित कर डिजिटल गवर्नेंस को अधिक स्मार्ट, तेज तथा नागरिक-केंद्रित बनाने की मंशा व्यक्त की है।
श्री पटेल ने कहा कि नागरिकों को सभी सेवाएँ एक ही प्लेटफॉर्म से आसानी से मिलने के साथ विभागों के बीच डेटा शेयरिंग तेज बनने से योजनाओं के आउटकम का रीयल टाइम एनालिसिस भी हो सकेगा। वह आज यहां आयोजित क्षेत्रीय बुद्धिमत्ता इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कॉन्फ्रेंस अंतर्गत आयोजित एआई एक्सपीरियेंस जोन का उद्घाटन कर विभिन्न स्टार्टअप स्टॉल्स का निरीक्षण किया।
इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन केन्द्र सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा राज्य सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपक्रम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में फरवरी-2026 में आयोजित होने वाली एआई इम्पैक्ट समिट के पूर्वार्ध तथा प्री-इवेंट के रूप में किया गया है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गुजरात एआई स्टैक लॉन्च किया और कहा कि इस एआई स्टैक के लॉन्च होने से सरकारी विभागों में 'प्लग-एंड-प्ले' एआई अपनाने के लिए छह प्रमुख एआई टूल्स, कृषि एआई, योजना की पात्रता जाँच, प्रोक्योरमेंट चैटबोट, ग्रीवेंस क्लासीफायर, डॉक्यूमेंट एक्स्ट्रैक्टर तथा चैट मैनेजमेंट टूल से गवर्नेंस अधिक तेज, सटीक तथा नागरिकोन्मुखी बनेगा।
उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने गुजरात को एआई क्रांति का निर्माण करने वाला राज्य बताया और निवेशकों तथा एआई स्टार्टअप्स का गुजरात में स्वागत किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित