बेंगलुरु , जनवरी 06 -- कप्तान चिंतन गाजा की 31 रन पर छह विकेट की शानदार गेंदबाजी की मदद से गुजरात ने ओडिशा को विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मुकाबले में मंगलवार को 233 रनों से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए, गुजरात के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज आर्य देसाई, उर्विल पटेल और अहान पोद्दार ने हाफ सेंचुरी बनाईं, जिसके बाद अक्षर पटेल ने 73 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 333/6 तक पहुंचाया।

इसके बाद गाजा ने पावरप्ले में तीन विकेट लिए और अपने खाते में तीन और विकेट जोड़कर ओडिशा को 28.1 ओवर में सिर्फ 100 रन पर ऑल आउट कर दिया। गाजा को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित