, Jan. 26 -- इस अवसर पर उन्होंने देश के नागरिकों से अपील की वो खादी भवनों से खादी से बने ध्वज खरीदें और उसे अपने घरों पर फहराएं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 26 जनवरी भुज भूकंप की 25वीं स्मृति का भी दिन है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2001 की वह विनाशकारी त्रासदी, जिसने हजारों परिवारों को प्रभावित किया था, उसी के बाद भुज ने पुनर्निर्माण, साहस और संकल्प की असाधारण मिसाल प्रस्तुत की।

उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी के विजन का उल्लेख करते हुए कहा कि आज जो नया, सुरक्षित और सुव्यवस्थित भुज खड़ा है, वह किसी संयोग का परिणाम नहीं, बल्कि तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में उनके दूरदर्शी नेतृत्व, अथक परिश्रम और विकासपरक सोच का प्रतिफल है। भुज को भविष्य के लिए एक आत्मनिर्भर और नियोजित नगर के रूप में विकसित किया गया।

केवीआईसी अध्यक्ष ने यह भी कहा कि आज भुज, सीमा क्षेत्र के निकट स्थित होने के कारण, हमारे वीर सैनिकों की सशक्त उपस्थिति के साथ राष्ट्र की सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बन चुका है। यह शहर नए भारत की सुरक्षा, संकल्प और सामर्थ्य का प्रतीक है। उन्होंने भुज में स्थापित 'स्मृति वन' का उल्लेख करते हुए कहा कि यह केवल एक स्मारक नहीं, बल्कि 2001 की त्रासदी में दिवंगत नागरिकों को समर्पित एक जीवंत प्रतीक है, जो यह दर्शाता है कि किस प्रकार शोक को शक्ति, स्मृति को संकल्प और आपदा को राष्ट्रनिर्माण की प्रेरणा में बदला जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में खादी एवं ग्रामोद्योग क्षेत्र ने अभूतपूर्व प्रगति की है तथा देश के लाखों कारीगरों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्राप्त हुआ है। बीते 11 वर्षों में केवीआईसी ने उत्पादन, विपणन, डिजाइन और तकनीक के क्षेत्र में बड़े सुधार किए हैं, जिसका व्यापक असर हुआ है। खादी-ग्रामोद्योग का कारोबार एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है, जबकि दो करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। खादी उद्योग में क्रांतिकारी बदलाव की वजह से कारीगरों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। खादी कारीगरों की पारिश्रमिक चार रुपये प्रति हैंक से बढ़कर 15 रुपये प्रति हैंक तक पहुंचना इस बदलाव का सशक्त प्रमाण है। यह केवल आय में वृद्धि नहीं, बल्कि कारीगरों के सम्मान, आत्मविश्वास और जीवन-स्तर में सकारात्मक परिवर्तन को दर्शाता है।

उल्लेखनीय है कि स्मारक राष्ट्रीय तिरंगा ध्वज भारतीयता की सामूहिक भावना और खादी की विरासत शिल्पकला का प्रतीक है। इस ध्वज को खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा स्वतंत्रता के 75 साल के उपलक्ष्य में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने के लिए तैयार किया गया था। पहले भी कई अवसरों पर इसे प्रदर्शित किया जा चुका है। ये ध्वज 225 फीट लंबा, 150 फीट चौड़ा है और इसका भार (लगभग) 1400 किलोग्राम है। इस स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज को बनाने के लिए खादी कारीगरों और संबद्ध श्रमिकों ने लगभग 3500 घंटे का अतिरिक्त कार्य किया है। झंडा बनाने में हाथ से काते एवं हाथ से ही बुने हुए खादी कॉटन ध्वज पट्ट का उपयोग किया गया है जिसकी लंबाई 4500 मीटर है, जो हैरान कर देने वाली है। यह 33,750 वर्ग फुट के कुल क्षेत्रफल को कवर करता है। ध्वज में अशोक चक्र का व्यास 30 फीट है और इस झंडे को तैयार करने में 70 खादी कारीगरों को 49 दिन लगे थे। 'ग्रेट रन ऑफ कच्छ' जैसे विशिष्ट स्थल पर इस विशाल तिरंगे का प्रदर्शन देशभर के नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत बना और खादी के गौरवशाली अतीत तथा उज्ज्वल भविष्य को रेखांकित करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित