, Oct. 27 -- श्री विकास सहाय ने कहा कि प्रति वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा एकता नगर में 'आरंभ' कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष इस कार्यक्रम में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) के लगभग 660 प्रशिक्षु हिस्सा लेंगे।

इस अवसर पर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा द्वारा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की पहल पर सरदार साहेब के जीवन-दर्शन को उजागर करने वाली 'लौह पुरुष' नामक नाट्य प्रस्तुति भी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा प्रकाश पर्व दिवाली, नूतन वर्ष और सरदार साहेब की जयंती के त्रिविध उत्सव पर आगंतुकों के लिए 17 अक्टूबर से 15 नवंबर के दौरान एकता नगर में प्रकाश पर्व के तहत प्रतिदिन शाम सात से 11 बजे तक सुंदर और मनमोहक प्रकाश व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन गया है। इसके लिए एकता नगर स्थित वैली ऑफ फ्लॉवर्स जाने वाली सड़क को 13 थीमों पर आधारित जोन में बांटा गया है और प्रत्येक जोन में सिलींग लाइट, रोड साइड इल्युमिनेशन आर्टिकल्स और फोटो-सेल्फी पॉइंट्स बनाए गए हैं।

लौह पुरुष सरदार पटेल ने एक और अखंड भारत का निर्माण किया है, जिसे प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के मंत्र से और अधिक सुदृढ़ बनाया है। इस वर्ष सरदार साहब की 150वीं जयंती के वर्ष में एकता नगर में एक से 15 नवंबर के दौरान भारत पर्व-2025 का भी भव्य आयोजन किया गया है।

मुख्य सचिव ने इस आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस पर्व में लोगों को 'अनेकता में एकता ही हमारी विशेषता' का भाव प्रदर्शित करने वाली संस्कृति की झलक एक ही स्थान पर देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन 15 दिनों के दौरान 45 फूड स्टॉल, 55 हस्तकला और हथकरघा स्टॉल, विभिन्न राज्यों के पवेलियन्स और 28 राज्यों एवं आठ केंद्रशासित प्रदेशों की सांस्कृतिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। भारत पर्व-2025 के अंतर्गत एक से 15 नवंबर के दौरान प्रतिदिन शाम देश के दो-दो राज्यों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जो उन राज्यों की परंपरागत कला एवं संस्कृति को उजागर करेगी।

आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा जी की भी इस वर्ष 150वीं जयंती मनाई जा रही है। इस उपलक्ष्य में एकता नगर में बिरसा मुंडा जयंती पर विशेष प्रस्तुति का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही, विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पारंपरिक खानपान- व्यंजनों का आनंद उठाने के लिए 45 फूड स्टॉल और एक लाइव स्टूडियो किचन का भी आयोजन किया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि डेम व्यू पॉइंट-1 में होने वाले 15 दिवसीय कार्यक्रमों का समापन स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर साइक्लोथॉन इवेंट के साथ होगा। इसमें 16 नवंबर को भारत और गुजरात सरकार के विशेष महानुभावों के साथ साइकिलिंग फन राइड और 17 नवंबर को गुजरात सरकार के खेल विभाग के सहयोग से साइक्लोथॉन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग पांच हजार साइकिल चालक हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरक उपस्थिति में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे दिया गया है और एकता नगर में आयोजित प्रकाश पर्व तो दीपावली के त्योहारों के दौरान लाखों लोगों के आकर्षण का केंद्र बन चुका है।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस का यह गरिमामय कार्यक्रम जन-जन में राष्ट्रप्रेम को मजबूत बनाएगा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से 'राष्ट्र प्रथम' के भाव को उजागर करने वाला अनूठा उत्सव बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित