सतना , नवंबर 08 -- मध्यप्रदेश के सतना जिले के जसो थाना क्षेत्र के चौतरिहा गांव में पुलिस ने छापा मारकर एक व्यक्ति के खेत मे लगे गांजे के 78 हरे पेड़ जब्त किये हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि रम्मू कोल के खेत में गांजे की फसल लहलहा रही है। इस सूचना के बाद शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात छापा मारकर गांजे के अठहत्तर पेड़ के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित