बैतूल , दिसंबर 10 -- मध्यप्रदेश की बैतूल पुलिस ने अवैध गांजा पौधे उगाने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 22 जुलाई को बैतूल बाजार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सापना डेम के पास खंडारा गांव में बड़ा देव मंदिर के समीप राजू पदाम अपने घर के पीछे की बाड़ी में अवैध रूप से गांजे के पौधे उगा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पटवारी की मौजूदगी में निरीक्षण किया गया। इस दौरान मकान के पीछे बाड़ी में 15 गांजे के पौधे पाए गए। कुल वजन 11 किलो 856 ग्राम आंका गया, जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपये बताई गई है। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी राजू पदाम को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित