बैतूल , नवंबर 10 -- मध्यप्रदेश की बैतूल जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को रंगे हाथ पकड़ लिया।
मुखबिर की सूचना पर कल देर शाम आमला पुलिस टीम ने ग्राम बोरी के आगे भूमका बाबा मंदिर के पास दबिश दी, जहां एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी में उसके झोले से 1 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 11,700 रुपए बताई गई।
आरोपी की पहचान सागर वनखेडे (18), निवासी बगडोना बस्ती के रूप में हुई। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित