अल्मोड़ा , दिसंबर 13 -- उत्तराखंड की अल्मोड़ा पुलिस ने गांजा की बड़ी खेप के साथ उत्तर प्रदेश के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांजा को तस्करी कर उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे।

अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देवेंद्र पिंचा ने शनिवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना प्रभारी अवनीश कुमार के नेतृत्व में भतरौजखान थाना पुलिस की एक टीम शुक्रवार रात को घट्टी तिराहे के पास तलाशी अभियान चला रही थी।

इसी दौरान एक वाहन को रोक कर तलाशी ली गई। उसमें से 21.852 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। दोनों आरोपियों नाजिम और इंतजार निवासीगण ग्राम गोपालपुर, थाना कांठ जिला मुरादाबाद उप्र को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित