म.प्र. अवैध शराब गश्त धार , दिसम्बर 30 -- मध्यप्रदेश में धार जिले के ग्राम लोंगसरी में अवैध शराब संग्रहण की सूचना पर गश्त के दौरान आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव के बाहर से 36 पेटी अवैध शराब जब्त की है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख 62 हजार रुपये बताई जा रही है।
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शराब परिवहन से जुड़े कुछ लोगों द्वारा गांव के बाहर शराब की पेटियों को छिपाकर रखा गया था। सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की दो टीमों ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान अंग्रेजी ब्रांड की शराब और बीयर की पेटियां बरामद की गईं। बताया गया कि रात के अंधेरे में इन पेटियों को गांव-गांव सप्लाई किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही विभाग ने दबिश देकर शराब जब्त कर ली।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिनेश उदैनिया ने बताया कि जब्त की गई शराब में 21 पेटी देशी प्लेन मदिरा, आठ पेटी बोल्ट बीयर, तीन पेटी गोआ व्हिस्की, दो पेटी लंदन प्राइड व्हिस्की तथा दो पेटी ओल्ड मोंक शामिल हैं। कुल 36 पेटियों में लगभग 348 बल्क लीटर अवैध मदिरा पाई गई। इस मामले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
उन्होंने बताया कि पेटियों पर दर्ज बैच नंबर के आधार पर देशी मदिरा वेयरहाउस को पत्र लिखकर यह जानकारी ली जाएगी कि उक्त शराब किस लाइसेंसी को आवंटित की गई थी, ताकि अवैध शराब परिवहन में संलिप्त लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जा सके।
उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर रोक लगाने के लिए पहली बार टास्क फोर्स का गठन किया गया है। यह टीम जिले के सभी वृत्त क्षेत्रों में सक्रिय होकर लगातार कार्रवाई कर रही है। हाल ही में सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी ने जिला कंट्रोल रूम में अधिकारियों की बैठक लेकर अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
यह कार्रवाई नवीन विधान के तहत निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ वृत्त गंधवानी प्रभारी राजकुमारी मंडलोई द्वारा की गई। कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादौन, मोहन भायल, आबकारी उप निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह जादौन सहित आरक्षक जोत सिंह मावी, मुदस्सर कुरैशी, आशीष माली, पवन ठाकुर, नीलम मकवाना एवं अमित खन्ना का विशेष योगदान रहा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित