भीलवाड़ा़ , दिसम्बर 01 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के पारोली थाना क्षेत्र में तख्तपुरा गांव में पानी समझकर कीटनाशक दवा पीने से एक युवक की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि तख्तपुरा निवासी सीता गुर्जर ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा ईश्वर (23) रविवार को अपराह्न कीटनाशक दवा को पानी समझ कर पी गया। इसके चलते ईश्वर की हालत बिगड़ गयी। उसे उपचार के लिए शाहपुरा अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने आज पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित