अजमेर, सितंबर 27 -- राजस्थान में अजमेर के हरिभाऊ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को देर रात नवरात्र के दौरान गरबा रास के लिए बनाए गए पंडाल में करंट आने से एक बालक की मौत हो गयी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बी के कॉल नगर की आरकेपुरम कॉलोनी में गरबा रास के लिये जो पंडाल बनाया गया था उसके बीच में लगे लोहे के पाइप से बिजली का तार बंधा था। रात करीब साढ़े 11 बजे डांडिया खेलने के दौरान सात वर्षीय बालक दैनिक धनवानी का डांडिया पाइप के पास ही गिर गया।
पुलिस ने बताया कि जैसे ही दैविक डांडिया उठाने के लिये झुका, उसका हाथ पाइप से छू गया। इससे उसे करंट लगा और वह अचेत हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना का पता चलते ही वहां मौजूद लोग भड़क गये। इससे गरबा रास आयोजक मौके से भाग खड़े हुए। वहीं मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी और गुस्साए लोगों को शांत करवाया। बाद में शव अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया जहां उसका पोस्टमार्टम होगा।
बालक की मौत के बाद गरबा रास का आयोजन फिलहाल बंद करवा दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित