पटना , नवंबर 14 -- बिहार के गया टाउन सीट से राज्य सरकार में सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार डा.प्रेम कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी कांग्रेस के उम्मीदवार अखौरी ओकांर नाथ को 26423 मतों से पराजित किया।

भाजपा उम्मीदवार डा.प्रेम कुमार को 90878 मत मिले जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार अखौरी ओकांर नाथ को 64455 मत प्राप्त हुय भाजपा ने यह सीट बरकरार रखी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित