गयाजी , दिसंबर 08 -- बिहार में गयाजी जिले की पुलिस ने 50 हजार रूपये के इनामी अपराधी अमर कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

इमामगंज के पुलिस उपाधीक्षक कमलेश कुमार ने सोमवार को बताया कि सूचना के आधार पर गया रेलवे स्टेशन के समीप से 50 हजार के इनामी अपराधी अमर कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्तौल, दो कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

पुलिस उपाधीक्षक बताया कि पिछले दिनों जिले के बोधिबीघा थाना क्षेत्र में लूट एवं हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके बाद पुलिस इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही थी। पूर्व में इस घटना में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि इस घटना के मास्टर माइंड अमर कुमार की गिरफ्तारी भी अब कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि अमर कुमार का पहले से भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। उसके उपर 50 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित