जयपुर , जनवरी 26 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में लोकभवन में 77वें गणतंत्र दिवस पर सोमवार को राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के सान्निध्य में एट होम आयोजित हुआ।

एट होम में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी एवं डॉ प्रेमचंद बैरवा, मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद, विधायक, विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट हस्तियां, अधिकारी, गणमान्यजन आदि सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर मुख्य सचिव वी श्रीनिवास, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा, जनप्रतिनिधि, कुलगुरु, प्रशासन, पुलिस और सेना के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षाविद, न्यायाधीश, समाजसेवी, मीडिया के प्रतिनिधि और विशिष्टजन मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित