ऋषिकेश , नवंबर 11 -- उत्तराखंड के रिषीकेश में लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट पर छह दिन पूर्व गंगा में डूबे एक युवक का शव मंगलवार सुबह बरामद कर लिया गया।

एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की ढालवाला टीम और जल पुलिस के संयुक्त तलाश अभियान के दौरान शव रामझूला घाट के समीप मिला।

मृतक की पहचान कुणाल वर्मा (20) निवासी जीरकपुर, चंडीगढ़ के रूप में हुई है। वह बीबीए तृतीय वर्ष का छात्र था। बीते पांच नवम्बर की शाम वह अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने पहुंचा था, जहां नहाते समय गहराई में जाने से डूब गया।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची थी और लगातार छह दिनों से सघन खोज अभियान जारी था। टीम ने स्कूबा डाइविंग, राफ्ट और डीप डाइविंग उपकरणों की मदद से व्यापक तलाशी ली।

कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयासों के बाद आज सुबह गंगा से युवक का शव बरामद किया गया। शव को आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु जिला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। परिजनों ने शव की पहचान कर ली है।

एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे बिना सुरक्षा उपायों के गंगा में न उतरें और स्नान के दौरान पूरी सावधानी बरतें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित