भरतपुर , नवम्बर 30 -- राजस्थान में भरतपुर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को सुजानगंगा नहर में कूदे रिक्शा चालक का शव राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने नहर से निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार शाम अंधेरा हो जाने से एनडीआरएफ ने तलाश अभियान रोक दिया था और आज सुबह रिक्शा चालक जसपाल उर्फ राजू का शव नहर से निकाला गया।

शनिवार को किले के मुख्य दरवाजे के पास अपना रिक्शा खड़ा करके जैसे ही रिक्शा चालक ने सुजान गंगानहर में छलांग लगाई तो मौके पर मौजूद लोग उसे रोकने के लिए दौड़े। इसके साथ ही कुछ कदम दूर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी भी रस्सी लेकर मौके पर पहुंच गये, लेकिन तब तक वह नहर के पानी में ओझल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित