अजमेर , दिसम्बर 30 -- राजस्थान में अजमेर में आयोजित आठ दिवसीय ख्वाजा साहब का उर्स पुख्ता बंदोबस्त और माकूल पुलिस इंतजाम के कारण सम्पन्न हो गया।
जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने उर्स मेले में अपने कर्तव्य का भली प्रकार निर्वहन करने पर जिला पुलिस की टीम सहित बाहर से बुलाये गये पुलिस जाब्ते को बधाई दी है।
मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री राणा ने बताया कि उर्स के लिए कई स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस के जवानों और अधिकारियों को मुस्तैदी से सतर्कता के साथ तैनात किया गया। उन्होंने कहा कि देश भर से आए लाखों जायरीन और उनके वाहनों को भी सुगमता और साम शहरी यातायात को सुचारू रखने में पुलिस ने अहम भूमिका का निर्वहन किया। इसके चलते उर्स के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो सकी।
श्री राणा ने अपने विभाग के कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि उर्स के दौरान छठी के मौके पर ही मसीह समाज के त्योहार भी सम्पन्न हुए और साथ ही शनिवार और रविवार का भी सामना करना पड़ा, लेकिन अपने कर्तव्य को पुलिस ने बखूबी निभाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित