पौड़ी , दिसम्बर 31 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में जिले की प्रत्येक न्याय पंचायत में संचालित जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को विकासखंड जयहरीखाल की न्याय पंचायत खैरासैंण के पंचायत भवन गवाणा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 33 शिकायतें दर्ज की गयी, सभी का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं 44 पात्र लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
शिविर की अध्यक्षता प्रभागीय वनाधिकारी भूमि संरक्षण लैंसडाउन स्पर्श काला ने की। उन्होंने सभी विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए, जिससे आमजन को समय पर लाभ मिल सके।
प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि इन बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी मिल रही है, साथ ही पात्र लोगों को तत्काल लाभ भी दिया जा रहा है। इससे आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो पा रहा है।
शिविर में समाज कल्याण, बाल विकास, वन, राजस्व, जिला परिवीक्षा, खाद्य, कृषि, उद्यान, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, एनआरएलएम, ग्रामोत्थान सहित 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। विभागीय अधिकारियों ने स्टॉलों पर लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं से लाभान्वित किया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख जयहरीखाल रणवीर सजवाण, खंड विकास अधिकारी रवि सैनी, अपर सहायक अभियंता जल निगम सुनीता, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राहुल सिंह, सहायक कृषि अधिकारी अमित कुमार गौड़ सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित