खैरागढ़ , अक्टुबर 10 -- छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में आज एक घर में संदिग्ध हालत में पति-पत्नी के शव मिले है। घर में पति-पत्नी के शव होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस की टीम को दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला खैरागढ़ के गंडई थाना क्षेत्र के अतरिया रोड गांव का है। पति-पत्नी उस घर में अकेले रहते थे पुलिस की टीम हत्या के एंगल से जांच में जुट गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित