नयी दिल्ली, सितम्बर 30 -- खेलों में उत्कृष्टता को मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए प्रति वर्ष खेल पुरस्कार दिए जाते हैं। खेल के क्षेत्र में किसी खिलाड़ी के असाधारण और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार प्रदान किया जाता है। वहीं, अर्जुन पुरस्कार किसी खिलाड़ी के निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है। खेल के विकास में जीवनपर्यंत योगदान के लिए अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम) दिया जाता है जबकि द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में पदक विजेताओं को तैयार करने वाले प्रशिक्षकों को दिया जाता है और राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार (आरकेपीपी) देश में खेलों के प्रचार और विकास में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाली कॉर्पोरेट संस्थाओं (सार्वजनिक/निजी) तथा गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) को दिया जाता है। इन योजनाओं की प्रति मंत्रालय की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित