प्रयागराज, नवम्बर 02 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र के अगुवईया गांव में रविवार को युवक का शव खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिला। मृतक की पहचान घूरपुर थाना क्षेत्र के सुक्खू का पुरा गांव निवासी 28 वर्षीय रवि कुमार बिंद के रूप में हुई है। शव के मुंह और शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
सूचना मिलते ही सहायक पुलिस उपायुक्त कौंधियारा अब्दुस सलाम खान, थानाध्यक्ष कुलदीप शर्मा और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच के आधार पर मृतक के ससुर और साली को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। परिजनों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ घर के बाहर जमा हो गई। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
स्थिति को देखते हुए सहायक पुलिस उपायुक्त कौंधियारा अब्दुस सलाम खान, थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप शर्मा और थाना प्रभारी घूरपुर सहित आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया। मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सहायक पुलिस उपायुक्त कौंधियारा अब्दुस सलाम खान ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर ससुर जमुना प्रसाद बिंद, अशोक कुमार, अमन, अनिल बिंद और दयाशंकर बिंद के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है और मामले के हर पहलू की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित