अलवर , अक्टूबर 29 -- राजस्थान में अलवर शहर की सभी कॉलोनियों में बिना निर्माण या चारदीवारी के खाली पड़े भूखंड स्वामियों को नगर निगम नोटिस देने की तैयारी में है।
नगर निगम आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने बुधवार को बताया कि निगम की ओर से इसका सर्वेक्षण कराया जाएगा। इस संबंध में कनिष्ठ अभियंताओं और सेक्टर प्रभारियों को पाबंद किया गया है। इसे सर्वेक्षण के बाद भूस्वामियों को नोटिस देकर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
बिना चारदीवारी के खाली पडे भूखंडों के कारण आसपास के लोग यहां कचरा डालते हैं, जिसके कारण बीमारियां फैलने का खतरा रहता है। साथ ही झाड़ियां आदि उगने से सफाई व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। श्री नरूका ने ऐसे भूखंड स्वामियों से आग्रह किया है कि सभी अतिशीघ्र अपने खाली भूखंडों की सफाई करवाकर निगम को सूचित करें ताकि सफाई व्यवस्था बेहतर हो सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित