शिवपुरी , नवंबर 04 -- मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में किसानों को खाद सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए टोकन प्रणाली की नई व्यवस्था लागू की गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि किसानों के लिए इस व्यवस्था के अंतर्गत एक अलग से नंबर जारी किया गया है जिस पर वह फोन लगाकर अपनी जमीन के खसरा गांव एवं तहसील का नाम बताएंगे। उसके बाद उनको एसएमएस द्वारा ई टोकन भेजा जाएगा तथा यह भी सूचना दी जाएगी की उनको कब किसी नजदीकी केंद्र से खाद मिलेगी।

सूत्रों ने बताया कि जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर शिवपुरी के कृषि विभाग द्वारा यह व्यवस्था लागू की गई है जो 10 नवंबर से प्रारंभ हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित