पटना , दिसंबर 11 -- राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में खाद की कालाबाजारी और जमाखोरी करने वाले माफियाओं को प्रशासन संरक्षण दे रहा है।

श्री यादव ने बयान जारी कर कहा कि हाल ही में जनादेश हासिल कर बनी नीतीश-भाजपा की नई सरकार के नियंत्रण में खाद और उर्वरक की कालाबाजारी तथा जमाखोरी करने वाले दुकानदारों, साहूकारों और माफियाओं की बल्ले-बल्ले हो गयी है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस जिला नवगछिया के अंतर्गत आने वाले नवगछिया, खरीक, बिहपुर, नारायणपुर सहित अन्य बाजारों में खाद दुकानदार सरकारी निर्धारित कीमतों से अधिक कीमतों में यूरिया और डीएपी खाद बेच रहे हैं।

श्री यादव ने कहा कि रबी फसल के मौसम में किसानों को गेहूं, मकई, केला समेत अन्य फसलों में खाद डालने का अभी मुख्य समय है। ऐसे में किसानों को डीएपी खाद की निर्धारित सरकारी कीमत 1350 रुपया की जगह 1800 से 2000 रुपया तक में और यूरिया खाद की निर्धारित कीमत 267 रुपया की जगह 400 रुपया से 500 रुपया तक में खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि खाद की कालाबाजारी, जमाखोरी करने वाले माफियाओं और दुकानदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के बदले शासन-प्रसाशन और सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधि कालाबाजारियों, जमाखोरों और माफियाओं से मोटी रकम वसूली कर संरक्षण दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित