अजमेर , अक्टूबर 04 -- राजस्थान के नगरीय निकाय एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शनिवार को सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित शहरी सेवा शिवरों का अवलोकन करके लाभार्थियों को दस्तावेजों का वितरण किया।

श्री खर्रा ने अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से सामुदायिक भवन शास्त्री नगर में आयोजित इन शिवरों में आए लोगों से कहा कि राज्य सरकार ने शहरी सेवा शिवरों का आयोजन करके प्रदेशवासियों को पूरा लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। इन शिवरों का उद्देश्य निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों को राहत पहुंचाना है।

इसके बाद उन्होंने नारेली ग्राम स्थित हथकरघा केंद्र का अवलोकन करके कहा कि पुराने समय में लोगों के घरों में कुटीर उद्योग होते थे और लोग आत्मनिर्भर होकर देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत रखते थे। उन्होंने कहा आजादी के बाद कुटीर उद्योग संकट में आए और धीरे धीरे समाप्त होते चले गए यहां हस्तशिल्प विधाएं समाहित हो रही हैं ।

इस मौके पर जैन समाज के लोगों सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित