नयी दिल्ली, सितंबर 27 -- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तमिलनाडु के कुरुर में एक जनसभा के दौरान मची भगदड़ में कई लोगों के मारे जाने और अन्य कई के घायल होने की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

श्री खरगे ने अपने शाेक संदेश में कहा "तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली में हुई दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद भगदड़ से अत्यंत व्यथित हूं। इस घटना में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे पीड़ितों और उनके परिवार के सदस्यों को हर संभव सहायता प्रदान करें और राहत एवं त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान करने में अधिकारियों के साथ मिलकर काम करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित