फलौदी , नवम्बर 02 -- राजस्थान में फलौदी जिले के मतोड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को जोधपुर जा रही एक बस ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी, जिसके कारण 15 लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हुए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र के लोग एक बस से बीकानेर जिले के कोलायत गये थे। वहां लौटते समय फलौदी में मतोड़ा क्षेत्र में शाम करीब सात बजे बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। पुलिस ने 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंच गये और स्थानीय लाेगों की मदद से लोगों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है जिनमें दो की हालत गंभीर बताई गयी है। उन्हें जोधपुर भेजा गया है। फिलहाल पुलिस ने यातायात सुचारु कर दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित