श्रीगंगानगर , जनवरी 01 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र के पदमपुर मार्ग पर गुरुवार को सड़क किनारे खड़ी राजस्थान रोडवेज बस से एक कार के टकराने से एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि तड़के तीन बजे चक 5-ए में गुरुद्वारा के समीप राजस्थान रोडवेज की एक बस में पीछे से तेज रफ्तार कार टकरा गई। इससे कार चला रहे शिवम उतरेजा (28) बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित